
26 भाकपा सदस्यों ने थामा झामुमो का दामन
| | 2016-02-14T13:33:22+05:30
रातू, प्रखंड में बारह फरवरी को सीपीआई (एम) की लोकल कमेटी को उस समय भारी झटका लगा, जब 26 सक्रिय...
रातू, प्रखंड में बारह फरवरी को सीपीआई (एम) की लोकल कमेटी को उस समय भारी झटका लगा, जब 26 सक्रिय सदस्यों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी। इतना ही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास में उनके समक्ष ही झामुमो का दामन थाम लिया और मोर्चा की सदस्यता भी ग्रहण कर ली । श्री सोरेन ने बड़े ही गर्मजोशी से इनका स्वागत करते हुए मोर्चा संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस बीच हेमन्त सोरेन ने मोर्चा के वरीय नेता महावीर विश्वकर्मा व रामनन्दन महतो को साधुवाद देते हुए रातू में 5 मार्च को भव्य मिलन समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया। इस पर श्री विश्वकर्मा व श्री महतो ने उन्हें कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने का भरोसा दिलाया।
सैकड़ों लोग होंगे शामिल - महावीर : झामुमो के वरीय नेता सह जिला कमेटी उपाध्यक्ष महावीर विश्वकर्मा ने कहा कि 5 मार्च को होने वाले मिलन समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है । इसके लिए क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चलाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में हेमन्त सोरेन बतौर मुख्य अतिथि होंगे। उनकी मौजूदगी में कई राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्र्यकत्ता मोर्चा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इससे मोर्चा संगठन को मजबूती मिलेगी।