
होल्डिंग टैक्स निर्धारण व अवैध निर्माण पर हंगामा
| | 2016-01-12T09:57:31+05:30
[caption id='attachment_293917' align='aligncenter' width='598'] रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में...
[caption id="attachment_293917" align="aligncenter" width="598"] रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल अधिकारी। [/caption]
रांची, रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक महापौर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। सोमवार को बोर्ड की बैठक में होल्डिंग टैक्स निर्धारण के नये प्रारुप और शहर में धड़ल्ले से हो रहे अवैध निर्माण को लेकर पार्षदों ने जोरदार विरोध प्रकट करते हुए हंगामा किया। पार्षद कर निर्धारण के प्रारुप में बदलाव को अव्यवहारिक बताते हुए इसपर अविलम्ब रोक लगाने की मांग पर अड़ गये।
निगम में मैनपावर की कमी व सिटी मैनेजरों की नियुक्ति और उनकी कार्यप्रणाली पर चर्चा के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि देर सवेर इन्हें शाखा प्रभारी भी बनना है। आठ सिटी मैनेजरों को विभिन्न विभागों में लगाया गया है।
बैठक में अन्य शाखाओं की तरह अभियंत्रण शाखा को ऑनलाइन करने की भी बात कही गयी। बैठक में पार्षदों ने अवैध निर्माण तथा पार्किंग का मामला उठाया। सदस्यों ने कहा कि अपर बाजार में कई दुकानें बेसमेंट में चल रही हैं। आने जाने वालों को इससे काफी परेशानी होती है और जाम भी लगा रहता है। पार्षद ओम प्रकाश ने मेन रोड पंजाब स्वीट हाउस और काठी कबाब के समक्ष नो पार्किंग में वाहनों के रोड पर खड़ा होने का मामला उठाया। दूसरे सदस्यों ने भी अपने अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण और बेसमेंट में दुकानें चलाये जाने की जानकारी दी। इस मौके पर निगम के अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम मेन रोड में चल रहा है। यहां काम पूरा होने के बाद अन्य क्षेत्रों में भी काम शुरु किया जायेगा। निगम आयुक्त ने बताया कि मास्टर प्लान को लेकर शहर की कई जगहों से अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है। बैठक के दौरान मारवाड़ी कालेज चौक के समक्ष सड़क की जर्जर हालत और वार्ड 26 के लाह फैक्टरी में पुलिया के समीप जल जमाव का मुद्दा पार्षद असलम ने उठाया। इस पर निगम आयुक्त ने राशि उपलब्ध होने पर सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। मोरहाबादी के हरिहर सिंह रोड में प्रतिदिन लगने वाले जाम और वहां पर बड़े भवनों में पाकिर्ंग के अभाव पर भी सदस्यों ने चर्चा की।
पार्षद मो0 सलाउदीन ने पत्थलकुदवा और कांटाटोली इलाके में जलापूर्ति नहीं होने की बात उठायी और कहा कि इससे वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। निगम आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर समास्या के समाधान का आदेश दिया।
गर्मी से पूर्व पेयजल की समास्या को दूर करने के लिए सरकार की की ओर उठाये जा रहे कदम की जानकारी देते हुए बताया गया कि शहर में हैंड पंप लगाने पर काम चल रहा है। साथ ही खराब चापानलों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। फंड की व्यवस्था होने पर पार्षदों की मांग के अनुरुप डीप बोरिंग कराया जायेगा। बैठक में नगर आयुक्त सहित अन्य पदाधिकारी और पार्षद शामिल हुए।