
हेन्देगीर कोलयरी चालू कराने का प्रयास होगा : मंत्री
| | 2015-12-23T09:39:59+05:30
रांची, झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज कांके के विधायक जीतू चरण राम ने सवाल उठाया...
रांची, झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन आज कांके के विधायक जीतू चरण राम ने सवाल उठाया कि कांके विधानसभा क्षेत्र के विंजा छापर स्थित हेन्देगीर कोयलयरी वर्षों से बंद पड़ी है। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तथा यह उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में आता है। इस क्षेत्र में खनन कार्य के अलावे रोजगार का कोई साधन नहीं है। इसपर प्रभारी मंत्री सी.पी.सिंह ने कहा कि इस कोलयरी में कार्यरत कर्मियों का स्थानांतरण दूससे खदानों में कर दिया गया है। राज्य सरकार सीसीएल तथा केंद्रीय कोयला मंत्रालय के अधिकारियों से बात कर इस कोलयरी को चालू कराने का प्रयास करेगी। इस कोलयरी का अध्ययन सीसीएल द्वारा किया जा रहा है।