
हिमाचल प्रदेश, असम व बड़ौदा को पूरे अंक
रांची, बीसीसीआई के तत्वावधान में रांची चल रही सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रांची...
रांची, बीसीसीआई के तत्वावधान में रांची चल रही सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गये। पहले मैच में असम ने गुजरात को 37 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की। जेएससीए ओवल मैदान में असम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असम की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए। टीम की ओर से रुमेल धर ने 48, ममता कनौजिया ने 41 व सुपर्णा सिन्हा ने 25 रनों का योगदान किया। कुरुतिका चाधर ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में चार विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। दर्शन राजपूत ने 47, रेणुका चौधरी ने 27 व अर्चना दास ने 12 रन टीम के लिए बनाए। असम की शांति राम ने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। जेएससीए के मुख्य मैदान में आज सुबह हिमाचाल प्रदेश ने राजस्थान को आठ विकेट से हराया। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 86 रन बनाये। जवाब में हिमाचल प्रदेश की टीम ने जीत के लिए आवश्यक 88 रन एक विकेट खोकर हासिल कर लिये। राजस्थान के लिए निरेश कुमारी ने 34 रनों का योगदान किया, जबकि ज्वाला विजयरणा ने 16 रन बनाये। हिमाचल प्रदेश की तनूजा कनवर ने छह रन देकर दो विकेट लिये। तीन खिलाड़ी रन आउट के शिकार हुई। हिमाचर प्रदेश की इस जीत में नीना चौधरी ने 61 गेंदों पर 41 रन टीम के लिए जोड़े, जबकि शिवानी शर्मा ने 23 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। राजस्थान की सौफी सिध्दू ने 10 रन देकर एक विकेट हासिल किया। तीसरे मैच में बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को नौ विकेट से हराया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 49 रन बनाये। जिसमें मीनू सिंह ने 15 व नसरथ जन ने 11 रनों का योगदान किया। राधा यादव ने 11 रन देकर तीन तरनुम पठान ने तीन रन देकर दो और मोहित ने 10 रन देकर दो विकेट लिये। बड़ौदा की टीम ने जीत के लिए 51 रन 10 ओवर में ही हासिल कर लिये। बड़ौदा की इस जीत में पलक पटेल के 22 तथा हेना पटेल के 15 रन महत्वपूर्ण रहे। श्रृति बाला ने 14 रन देकर एक विकेट लिये। यह प्रतियोगिता रांची के अलावा लारी कोलकाता, लखनऊ, गंगटूर में खेले जा रहे हैं। रांची में असम, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, बड़ौदा व राजस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक दिन तीन-तीन मैच खेले जायेंगे।