
हटिया ब्यॉज क्लब ने ईगल को 5-0 से रौंदा
रांची ः छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान में रांची कॉलेज मैदान में चल रही रांची ए...
रांची ः छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) के तत्वावधान में रांची कॉलेज मैदान में चल रही रांची ए डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को हटिया ब्यॉज की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए जूनियर ईगल क्लब, बूटी को 5-0 से रौंद डाला। वहीं दूसरा मैच रांची फुटबॉल क्लब (आरएफसी) और दिव्य ज्योति क्लब हुलहुंडू का मैच 1-1 के बराबरी पर छूटा। हटिया के खिलाड़ियों ने अपने दमदार खेल के दम पर मैदान पर मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया। पहले हाफ के खेल से ही टीम के खिलाड़ियों ने ईगल के खिलाड़ियों पर हमला करना शुरू कर दिया। खेल के11वें मिनट में संजय कच्छप ने गोल कर हटिया ब्वयॉज की टीम को 1-0 से आगे किया। इस गोल के बाद टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन रणनीति बनाकर हमला करना शुरू किया और इसका लाभ 29वें मिनट में मिला। सुनील कुजूर ने गोल कर स्कोर 2-0 किया। 26वें मिनट में प्रवीण कच्छप ने गोल मारकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 32वें मिनट में सुनील ने एक और शानदार गोल कर टीम की बढ़त 4-0 किया। दूसरे हाफ में भी सुनील का जादू चला। 51वें मिनट में सुनील ने अपना तीसरा और टीम के लिए पांचवा गोल किया। अंत तक ईगल के खिलाड़ी गोल करने को लेकर कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके और मैच 5-0 से हार गए। दूसरे मैच में आरएफसी और दिव्य ज्योति का मैच 1-1 से ड्रा रहा। आरएफसी की ओर से 31वें मिनट में उमेश उरांव और दिव्य की ओर से सातवें मिनट में सुकरा ने गोल किए। बी डिवीजन के मैच ः हादमा व केदला क्लब को पूरे अंक बी डिवीजन फुटबॉल लीग के पहले मैच में केदल एफसी केदल ने स्टूडेंट क्लब सुगनू को 1-0 से हराया। केदल की ओर से एक मात्र गोल खेल के आठवें मिनट में सैफ राज ने किया। दूसरे मैच में हलदामा ने पहाड़ी क्लब बड़गाई को 3-1 से हराया। हलदामा की ओर से नौंवे मिनट में संतोष उरांव व 38, 48वें मिनट में राम वचन मुंडा ने गोल दागे। बड़गाई की ओर से 52वें मिनट में अफरोज अंसारी ने गोल किए। रेलवे अकादमी ए और जूनियर स्पोर्टिंग लेम के बीच खेला गया मैच 1-1 के बराबरी पर छूटा। रेलवे की ओर से 30वें मिनट में विकास कच्छप और 14वें मिनट में लेम की ओर से सुभाष तिर्की ने गोल किए। लिटिल स्टार हातमा और एनजेजेएसएस पतरातू का मैच भी 1-1 से ड्रा रहा। हातमा की ओर से 45वें मिनट में शुभम उरांव और 35वें मिनट में मनीष ने पतरातू की ओर से गोल किए। वहीं हटिया मैदान में खेले गये मैच में संगम यूथ क्लब टोनको ने कल्याणपुर फुटबॉल क्लब को 1-0 से पराजित किया। संगम की ओर से खेल के 40वें मिनट में गदर कच्छप ने गोल किया। एक अन्य मैच में हुंडरू क्लब को लटमा फुटबॉल क्लब के विरुध्द वाकओवर का लाभ मिला।