
सड़क पर 'होलिका दहन' नहीं करने की अपील
| | 2016-03-16T10:38:36+05:30
रांची, पथ निर्माण विभाग ने लोगों से पथों पर 'होलिका दहन' नहीं करने की अपील की है। पथ निर्माण विभाग...
रांची, पथ निर्माण विभाग ने लोगों से पथों पर 'होलिका दहन' नहीं करने की अपील की है। पथ निर्माण विभाग ने कहा है कि 'होलिका दहन' सड़कों पर किए जाने से अलकतरा जलकर नष्ट हो जाता है जिससे राज्य एवं राष्ट्र की आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ आवागमन में भी कठिनाई होती है। एक वर्ग मीटर सड़क बनाने में कई हजार रुपए खर्च होते हैं। साथ ही तत्काल मरम्मत नहीं होने के कारण एक बड़ा हिस्सा खराब हो जाता है। ऐसे में सड़क पर होलिका दहन न करें। अगर इसके बाद भी सड़क पर ही होलिका दहन करना आवश्यक हो तो लकड़ी रखने के पहले सड़क पर ईंट बिछा लें, ताकि सड़क खराब न हो।