
स्पोट्र्स लवर्स एसोसिएशन ने निकाला शांतिपूर्ण मार्च
रांची, स्पोट्र्स लवर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आज जयपाल सिंह स्टेडियम से रांची विश्वविद्यालय के...
रांची, स्पोट्र्स लवर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आज जयपाल सिंह स्टेडियम से रांची विश्वविद्यालय के समीप से वापस स्टेडियम परिसर में एचईसी के द्वारा जेएससीए स्टेडियम के खिलाफ राजनीति भावना से प्रेरित होकर आज रांची के खेल संघों के खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं क्रिकेट प्रेमियों ने शांतिपूर्ण मार्च निकाला। क्रिकेट प्रेमी एचईसी के सीएमडी अभिजीत घोष हटाये जाने की मांग कर रहे थे। रांची को अगले साल होने वाले टी-20 विश्वकप की मेजबानी नहीं मिलने को लेकर प्रशंसक नराज थे। खिलाड़ियों ने कहा कि एचईसी नहीं चाहता है कि रांची में क्रिकेट हो और यह हम होने नहीं देंगे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में क्रिकेट संघ के बैनर तले एचईसी के विरुध्द धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके नुरुल होदा, राजीव रंजन, जयकुमार सिन्हा, आशुतोष द्विवेदी, संजय सहाय, मो. वसी, राजु शर्मा, रवि मिश्रा, एमके सिंह, मानिक घोष, रवि शर्मा, मो. उज्जैर, राजेश शर्मा, संजय जैन, अनिल जैन, प्रदीप वर्मा, रंजीत सिंह, सुरेश कुमार, सरफराज, मनोज कुमार, एसके पाण्डेय, मानस सिन्हा, शशि भूषण भगत सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।