
स्कूल के दिनों पर बनी इरफान की नई फिल्म 'हिंदी मीडियम'
| | 2017-01-21T14:06:57+05:30
मुंबई (हि.स.)। मदारी के बाद इरफान की अगली हिन्दी फिल्म का टाइटल है 'हिंदी मीडियम'। हाल ही में इस...
मुंबई (हि.स.)। मदारी के बाद इरफान की अगली हिन्दी फिल्म का टाइटल है 'हिंदी मीडियम'। हाल ही में इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया। स्कूली छात्रों की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में इरफान के साथ पाकिस्तानी हीरोइन सबा कमर हैं। साकेत चौधरी ने इसका निर्देशन किया है। पहला पोस्टर जारी करते हुए इरफान ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि ये फिल्म स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करा देगी। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की पढ़ाई के अंतर को लेकर है। ये फिल्म 12 मई को रिलीज होनी है। पहले इसकी रिलीज डेट 31 मार्च थी, जिसे आगे बढ़ाया गया, क्योंकि इरफान की डबिंग का काम अभी पूरा नहीं हुआ है।