
सौरभ गांगुली बने सीएबी के नए अध्यक्ष
कोलकाता, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नए अध्यक्ष...
कोलकाता, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली, बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के नए अध्यक्ष बन गये हैं। यह पद जगमोहन डालमिया के निधन के बाद से ही खाली पड़ा हुआ था। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता में डालमिया के नए उत्तराधिकारी की घोषणा करते हुये कहा कि यह संकट का समय है और किसी को तो डालमिया की विरासत को आगे बढ़ाना ही है। मुझे लगता है कि गांगुली ही इसके लिये सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ ही राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की मृत्यु के बाद से ही यह पद खाली पड़ा हुआ था। ममता ने कहा अब से गांगुली ही कैब से संबंधित फैसले लेंगे और इसमें डालमिया के पुत्र अभिषेक भी उनकी योजनाओं में हिस्सेदार रहेंगे। गांगुली 113 टेस्ट और 311 वनडे मैचों में खेलने का अनुभव रखते हैं। 43 वर्षीय गांगुली ने कहा कि मैं पिछले लगभग 14 महीनों से राज्य क्रिकेट संघ के साथ जुड़ा हुआ हूं। यह मुश्किल जिम्मेदारी है लेकिन मैं सभी 117 सदस्यों से चर्चा कर आगे का रास्ता तय करुंगा। मैं जो कर सकता हूं वह करुंगा। मुझे इस बात की खुशी है कि डालमिया के पुत्र अभिषेक भी कैब का अहम हिस्सा रहेंगे। इससे पहले गांगुली ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। तभी से यह माना जा रहा था कि दिग्गज प्रशासक जगमोहन डालमिया के निधन के बाद उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है।