
सेना में बहाली को लेकर प्रशासन ने की बैठक
रांची, एडीएम विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सेना में बहाली को लेकर एक बैठक...
रांची, एडीएम विधि व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सेना में बहाली को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था के लिए नगर निगम, पी.एच.ई.डी तथा नजारत उपसमर्ाहत्ता को जिम्मेवारी दी गई है। बैरिकेटिंग एवं पी.ए. सिस्टम की व्यवस्था नजारत उप समाहर्ता करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में तय की जायेगी। एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन को सौंपी गयी। परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था नगर निगम एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के सहयोग से किया जाएगा। अग्निशमन वाहन भी बहाली स्थल पर तैनात रहेंगा। विदित है कि सेना में बहाली 30 सितम्बर से 11 अक्तूबर तक की जायेगी। बैठक में कर्नल धर्मेन्द्र यादव, नगर पुलिस अधीक्षक डा. जया राय, अपर नगर आयुक्त ओम प्रकाश शाह, सिविल सर्जन गोपाल श्रीवास्तव जिला परिवहन पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो पीएचईडी के संतोष ललित तिर्की सहित सेना पदाधिकारी एवं जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।