
सुशांत ऊंची उड़ान की तैयारी में
| | 2017-02-05T16:10:05+05:30
'एमएसधौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के हिट होते ही सुशांत सिंह राजपूत के करियर को पंख लग चुके हैं। अब वे...
'एमएसधौनी : द अनटोल्ड स्टोरी' के हिट होते ही सुशांत सिंह राजपूत के करियर को पंख लग चुके हैं। अब वे ऊंची उड़ान भरने की तैयारी में हैं। खबर है कि अब वो एक्टर के साथ ही साथ प्रोड्यूसर बनने जा रहे हैं और डिजिटल प्लेटफार्म के लिए छोटे बजट की फिल्में प्रोड्यूस करेंगे।
सुशांत सिंह और कृति सेनन की 'राबता' रोमांटिक कॉमेडी है। इसकी शूटिंग बुडापेस्ट में हुई थी। यह दिनेश विजन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म है। इसके पहले वो होमी अदजानिया और सैफ अली खान की फिल्मों के निर्माता रहे हैं। 'राबता' भी होमी अदजानिया की दूसरी फिल्मों की तरह है, लेकिन इस बार इसका ट्रीटमेंट बिलकुल अलग तरह का रहेगा। इसमें पुनर्जन्म का भी एंगल है।
सुशांत सिंह राजपूत परिणीति चोपड़ा के साथ तमदुम कर रहे हैं। होमी अदजानिया ने उन्हें एक फिल्म के लिए इरफान खान के साथ चुना है। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले उनके लिए एक फिल्म कबीर खान निर्देशित करेंगे। इसके लिए उन्होंने सुशांत सिंह के अपोजिट कैटरीना को साइन किया है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत 'चंदा मामा दूर के' में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाने जा रहे हैं।
सुशांत सिंह 'चंदा मामा दूर के' में अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने पायलट की बाकायदा ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है। नील आर्मस्ट्रांग के जीवन पर आधारित एक पुस्तक भी पढ़ चुके हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म की तैयारी के लिए सुशांत को 15 दिन नासा के वैज्ञानिकों के साथ बिताने का अवसर मुहैया कराया जा रहा है। इस सिलसिले में उन्हें अमेरिका के नासा में जाने का भी अवसर मिलेगा। सुशांत मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहे हैं, इसलिए यह फिल्म उनके दिल के करीब है। सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड की क्वीन कंगना की एक्टिंग के फैन है। लगता है कि कंगना ने सुशांत सिंह का दिल जीत लिया है। सुशांत आजकल उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे इस अदभुत एक्ट्रेस के साथ काम करने के इच्छुक हैं।