
सी.एल.टी.आई. की ओर से कैण्डल बनाने की ट्रेनिंग
| | 2015-11-10T08:11:47+05:30
रांची, राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा संपोषित स्वंय सेवी संस्था चेन्जिंग लाइव्स...
रांची, राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा संपोषित स्वंय सेवी संस्था चेन्जिंग लाइव्स ट्रान्सफोर्मिंग इण्डिया (सी.एल.टी.आई.) द्वारा दीपावली के अवसर पर कुम्हार टोली, डोरण्डा में चल रहे सेन्टर में अध्यनरत महिलाओं को कैण्डल बनाने की टे्रनिंग दिलाई गई। इस मुहल्ले में मिट्टी के दीये बनाने का कार्य लगभग हर घरों में होता है और वे खास मौकों पर ही इन दीयों को बाजार में बेचते हैं। ऐसी स्थिति में उनके रोजगार में इजाफा के लिए कैण्डल बनाने की विधि बतलाई गई ताकि वे खुद भी कैण्डल का उपयोग कर सकें और साथ ही इसकी बिक्री कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकें।
संस्था की सचिव रुबी परवीन ने बताया कि घरेलू महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई-बुनाई के अलावा अन्य रोजागरन्मुखी उपयोगी चीजों को बनाने का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा ताकि वे आत्म निर्भर हो सकें। कैण्डल टे्रनिंग प्रोग्राम में वसिमा खातुन, झूना देवी आदि की अहम भूमिका रही।