
सीसीएल प्रदर्शन के आधार पर कोल इंडिया के केंद्र में है ः भट्टाचार्य
रांची, कोल इंडिया के अध्यक्ष एस. भट्टाचार्य ने आज सीसीएल मुख्यालय के कोयला कक्ष में सीसीएल के...
रांची, कोल इंडिया के अध्यक्ष एस. भट्टाचार्य ने आज सीसीएल मुख्यालय के कोयला कक्ष में सीसीएल के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। बैठक में कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक/आई.आर.) आर. मोहन दास, सीसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, गोपाल सिंह, निदेशक (वित्त) डी.के. घोष, निदेशक (तकनीकी/संचालन) पी.के. तिवारी, निदेशक (कार्मिक) आर.एस. महापात्र, निदेशक (योजना व परियोजना) सुबीर चन्द्रा, मुख्य सत्तर्कता अधिकारी अरबिन्द प्रसाद एवं कोल इंडिया के अधिकारीगण, सभी क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक सहित मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक से पहले एस. भट्टाचार्य ने मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत कोयला कर्मियों को श्रद्वांजलि अर्पित की। बैठक के प्रारंभ में सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए कोल इंडिया के अध्यक एस. भट्टाचार्य ने कहा कि सीसीएल की वृद्वि दर सर्वश्रेष्ठ है, जो प्रशसंनीय और प्रोत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि सीएमडी गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में सीसीएल अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य-निष्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल अपने प्रदर्शन के आधार पर कोल इंडिया के केंद्र में है। सीसीएल का भविष्य बहुत ही अच्छा है बस आप सभी सत्त सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें सफलता मिलेगी ही।