
सीएनजी घोटाले की न्यायिक जांच होगी
नयी दिल्ली, : दिल्ली सरकार ने वर्ष 2002 के कथित सीएनजी फिट्नेस घोटाले में उपराज्यपाल नजीब जंग और...
नयी दिल्ली, : दिल्ली सरकार ने वर्ष 2002 के कथित सीएनजी फिट्नेस घोटाले में उपराज्यपाल नजीब जंग और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका की जांच के लिए आयोग गठित करने को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में जांच आयोग गठित करने का फैसला लिया। आयोग की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवा निवृत न्यायाधीश करेंगे। इस मामले में शीला सरकार में रहे तीन अधिकारी भी घेरे में हैं। श्री केजरीवाल की अगुवाई में दिल्ली में दोबारा सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने करोड़ों रुपये के इस घोटाले की जांच नये सिरे से शुरू की थी। यह घोटाला 2012 में सामने आया था। बुराड़ी स्थित परिवहन प्राधिकरण में सीएनजी वाहनों के सार्टिफिकेट देने का काम अमेरिका की ईएसपी को देने के बजाय ईएसपी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सौंपे जाने से प्रदेश सरकार को सौ करोड़ रुपये के राजस्व की हानि हुई।