
सावन मेला सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू
रांची, अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय सावन मेला सह...
रांची, अग्रवाल सभा रांची की महिला समिति द्वारा अग्रसेन भवन में आयोजित तीन दिवसीय सावन मेला सह हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को हुई। इसका उद्धाटन महापौर आशा लकड़ा ने किया। मौके पर उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए इस तरह का मेला एक बहेतर प्लेटफॉर्म है। महिलाओं को अपने हुनर को दिखाने और बेचने का मौका मिलता है। इस मेले के माध्यम से एक ही छत के नीचे जरुरत के अनुसार, कम समय में एवं उचित मूल्य पर विभिन्न उत्पादों को खरीदने का मौका मिलता है। शहर में नगर भवन का निर्माण हो जाये तो मेले की आवश्यकता को बड़ा रुप प्रदान किया जा सकता है। जहां 200 से 300 महिलाओं को स्थान उपलब्ध कराया जा सकता है। महापौर ने कहा कि रांची को स्मार्ट सिटी बनाने का निर्णय लिया गया है। अपनी सोच बदलनी होगी। हम अपने घर को स्वस्छ रखते हैं, हमें अपनी सोसाइटी एवं आसप-पास की सभी जगहों को स्वच्छ रखना होगा तभी एक स्मार्ट सिटी की कल्पना की जा सकती है। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई। मंच का संचालन रेखा अग्रवाल ने किया। मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, मंत्री मनोज बजाज, मेला संयोजिका नीरा बथवाल, अलका सरावगी, अनुसुइया नेवटिया, मंजू लोहिया, गीता डालमिया, मंजू केडिया, अनु पोद्दार, रेखा अग्रवाल, रीना सुरेका, कमला विजयवर्गीय, रजनी लोसलका, सरिता अग्रवाल, बबीता नारसरिया, गोर्वध्दन गाड़ोदिया, ओम प्रकाश प्रणव, नरेश बंका समेत अन्य लोग मौजूद थे।