
सानिया-हिंगिस बनीं ब्रिसबेन इंटरनेशनल चैंपियन
ब्रिसबेन, भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने नये साल में...
ब्रिसबेन, भारतीय स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने नये साल में 2015 के अपने शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुये शनिवार को ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का युगल खिताब जीत लिया। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और आंद्रिया पेत्कोविच को लगातार सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया और लगातार 26वीं जीत दर्ज की। सानिया-हिंगिस ने यह मुकाबला एक घंटे नौ मिनट में जीता। पहला सेट 43 मिनट में निपटाने के बाद सानिया-हिंगिस ने दूसरे सेट को निपटाने में सिर्फ 26 मिनट का समय लिया। सानिया-हिंगिस की यह एक साथ 26वीं जीत है। गत वर्ष सानिया-हिंगिस ने मार्च में जोड़ी बनाने के बाद विंबलडन और यूएस ओपन के ग्रैंड स्लेम खिताब सहित कुल नौ खिताब एक साथ जीते थे। सानिया ने गत वर्ष कुल दस खिताब अपने नाम किये थे। इस खिताबी जीत के साथ सानिया-हिंगिस की नंबर एक जोड़ी ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन में खिताब के लिये अपनी प्रबल दावेदारी का संकेत दे दिया है। सानिया-हिंगिस अपनी लगातार 26वीं जीत के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर रह गयी हैं।