
साथी खिलाड़ियों व बीसीसीआई ने दी बधाई
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी, सबसे सफल कप्तान और एक खूबसूरत बच्ची के पिता महेंद्र...
नयी दिल्ली, भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ी, सबसे सफल कप्तान और एक खूबसूरत बच्ची के पिता महेंद्र सिंह धौनी के पास लगभग सबकुछ है जो किसी व्यक्ति को जीवन के शीर्ष पर ले जाता है। इसी सफल और बेहद खुशहाल जिंदगी के साथ माही ने मंगलवार को अपने जीवन के 34 वर्ष पूरे कर लिये। सात जुलाई 1981 को रांची के मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे धौनी मंगलवार को 34 वर्ष के हो गये। भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज धौनी इसी वर्ष एक बच्ची के पिता बने हैं और वह इस खुशी को अपने जीवन का सबसे बड़ा उपहार मानते हैं। 18 वर्ष की आयु में धौनी ने 1999-2000 में बिहार रणजी ट्राफी से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया। उन्होंने इसके एक वर्ष बाद दिसंबर 2005 में चेन्नई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया। वर्ष 2007 में राहुल द्रविड़ के बाद धौनी को वनडे की कप्तानी सौंपी गई और उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय वनडे सिरीज जीती। धौनी को भारत का सर्वश्रेष्ठ और सबसे सफल कप्तान कहा जाता है। केवल भारत के लिये ही नहीं बल्कि आईपीएल में भी वह अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को दो बार खिताब दिला चुके हैं। धौनी को भारतीय क्रिकेटरों सुरेश रैना और आजक्या रहाणे ने टि्वटर पर बधाई दी। धौनी की अनुपस्थिति में जिम्बाब्वे सिरीज में टीम का नेतृत्व कर रहे रहाणे ने टि्वटर पर अपने बधाई संदेश में कहा कि जन्मदिन मुबारक इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी धौनी को बधाई दिया। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर अपने संदेश में कहा कि जन्मदिन की शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आपका आने वाला वर्ष खुशियों और सफलता से भरा रहे। धौनी के बेहद करीबी माने जाने वाले आलराउंडर सुरेश रैना ने कहा कि धौनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आपका जीवन हंसी, खुशी और सफलता से भरा रहे।