
साईं महापुरुष, भगवान नहीं : रामदेव
[caption id='attachment_289572' align='aligncenter' width='401'] रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा...
[caption id="attachment_289572" align="aligncenter" width="401"] रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम में आयोजित योग ध्यान शिविर में योग का प्रदर्शन करते बाबा रामदेव। [/caption]
रांची, योग गुरू स्वामी रामदेव ने कहा हैं साईं बाबा महापुरूष हो सकते हैं, भगवान नहीं हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया यह मानती है कि ईश्वर एक ही है, जिसने सृष्टि की संरचना की, वह अमर है, अविनाशी है, सर्वशक्तिमान है, सर्वव्यापक है और सर्वज्ञ है, जिसमें ये गुण है, वहीं भगवान हो सकता है, लेकिन जो जन्म लेता है और जिसकी मृत्यु हो जाती है, भगवान नहीं महापुरूष ही कहलायेगा। स्वामी रामदेव आज यहां आयोजित योग शिविर को संबोधित कर रहे थे। बाबा रामदेव ने अपने संबोधन में कहा कि आज साईं बाबा के मुद्दे पर शंकराचार्य और संघ को आपस में भिड़ा दिया गया, इसलिए वे विवाद से बचना चाहते है, इसलिए मैं बोलूंगा तो कोई और बखेड़ा (विवाद) खड़ा हो जाएगा। इस मुद्दे पर वे चुप ही रहना चाहते है। उन्होंने कहा कि भारत ने पूरी दुनिया को आध्यात्मिक प्रकाश देने का काम किया है, लेकिन आज भारत खुद ही उलझा है।