
सांसदों के निलंबन का विरोध : कांग्रेस ने तीसरे दिन भी धरना दिया
नयी दिल्ली,: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में पार्टी...
नयी दिल्ली,: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा में पार्टी के 25 सदस्यों के निलम्बन के विरोध में आज लगातार तीसरे दिन संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप धरना दिया और सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस के सदस्यों ने धरने में जनता दलयू तथा राष्ट्रीय जनता दल के सांसदों ने भी साथ दिया और जमकर नारेबाजी की। धरने में श्रीमती गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व मंत्री एके एंटनी, रेणुका चौधरी, कमलनाथ, मणिशंकर अय्यर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरप्पा मोइली समेत लोकसभा और राज्यसभा के पार्टी के सभी सदस्य शामिल हुए। कई कांग्रेसी सदस्य काला चोगा पहने हुए थे। उन्होंने बाजू पर काली पट्टियां बांधी हुई थी। वे काले झंडे लहरा रहे थे और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
जनता दल(यू) के अध्यक्ष शरद यादव और महासचिव केसी त्यागी तथा और राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने भी धरनास्थल पर कांग्रेस के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा नारे लगाये। कुछ सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर मोदी सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे।