
सचदेवा कॉलेज को एससी, एसटी के प्रशिक्षण की जिम्मेवारी मिली
रांची, भारत सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन मार्गदर्शन सह अध्यापन केन्द्र ने...
रांची, भारत सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के अधीन मार्गदर्शन सह अध्यापन केन्द्र ने एससी/एसटी विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए रांची के सचदेवा कॉलेज का चयन किया है। इन सभी विद्यार्थियों को बैकिंग, एस.एस.सी, रेलवे, डिफेंस, सिविल सर्विसेज, नेट, कम्प्यूटर, स्पोकेन इंगलिश, शॉर्टहैण्ड, टाईपिंग, स्टेनोग्राफर इत्यादि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवायी जाएगी। अवर क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राकेश रंजन एवं पीके झा ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की है। झारखण्ड में एक सर्वे के आधार पर इच्छुक संस्थानों की जानकारी ली गयी। उसके बाद भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए झारखण्ड में सचदेवा कॉलेज को अनुबंधित किया गया। यह कोर्स विद्यार्थियों को निःशुल्क कराया जाएगा, जिसका कोर्स फीस का वहन और छात्रों का चयन भारत सरकार करती है। चयनित सभी विद्यार्थियों का निःशुल्क प्रशिक्षण सचदेवा कॉलेज के मुख्य कार्यालय जगन्नाथ टॉवर में ग्यारह जुलाई से शुरू की गयी है। सचदेवा के निदेशक राजीव सिंह ने बताया कि सर्वे में संस्थान के शिक्षकों की योग्यता, अनुभव, विद्यार्थियों की सफलता रिकार्ड, सरकारी रजिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी, रिडिंग रूम, कम्प्यूटर लैब, मैनेजमेंट, ब्रांच, पुरस्कार एवं सम्मान, बाजार में साख इत्यादि पर गौर किया गया। निदेशक श्री सिंह ने सभी चयनित विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकगण् एवं कर्मचारी उपस्थित थे।