
संस्थान की लापरवाही से छात्र परेशान
| | 2015-08-12T10:10:55+05:30
रांची, रांची विवि में बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू हो रही है। इधर निलय...
रांची, रांची विवि में बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू हो रही है। इधर निलय इंस्टीच्यूट आफ टेक्नोलॉजी के दो छात्रों को परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र नहीं मिला है। प्रवेश पत्र नहीं मिलने पर निलय के छात्र कुलपति डॉ. रमेश कुमार पांडेय से मिला। छात्रों का कहना था कि बुधवार से परीक्षा है, लेकिन प्रवेश पत्र नहीं मिला है। उन्होंने कॉलेज में फार्म जमा कर दिया है। इधर विवि प्रशासन का कहना था कि इन छात्रों का फार्म परीक्षा विभाग को नहीं मिलने के कारण प्रवेश पत्र जारी नहीं किया गया। प्रतिकुलपति डॉ. रजीउद्दीन ने निलय इंस्टीच्यूट से आए एक प्रतिनिधि को समय पर फार्म नहीं जमा करने को लेकर खूब डांट लगाई। दोनों छात्र काफी परेशान दिखे।