
संवर नहीं सका बच्चों का भविष्य : यूनिसेफ
| | 2016-12-20T12:02:55+05:30
नयी दिल्ली (वार्ता) :- यूनिसेफ ने भारत में अपनी लगभग 70 वर्ष की यात्रा में बेहतर भविष्य के सपने को...
नयी दिल्ली (वार्ता) :- यूनिसेफ ने भारत में अपनी लगभग 70 वर्ष की यात्रा में बेहतर भविष्य के सपने को साकार करने में लाखों बच्चों की मदद की है लेकिन गरीबी, धर्म, लिंग तथा दिव्यांगता के कारण लाखों बच्चे अभी भी इस दौड़ में पीछे छूट गये हैं। भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि लुइस जार्जस आर्सेनाल्ट ने यूनिसेफ की स्थापना के 70 वर्ष पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में यूनिसेफ की यात्रा के दौरान बेहतर भविष्य के लाखों बच्चों के सपनों को पूरा करने में मदद की गयी। हर बच्चे को नये जीवन की शुरूआत का मौके मिले, आज हम इसके लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हैं।