
संत माईकल्स में कारगिल विजय दिवस पर प्रदर्शनी
रांची, जाजपुर, सपारोम स्थित संत माईकल्स विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कक्षा आठवीं के...
रांची, जाजपुर, सपारोम स्थित संत माईकल्स विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कक्षा आठवीं के छात्रों ने प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी का आयोजन कर कारगिल के शहीदों को श्रध्दांजलि देकर छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भवाना जागृत करने का सराहनीय प्रयास किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत) राज किशोर प्रसाद उपस्थित थे, जिन्होंने खुद 1999 के कारगिल युध्द में हिस्सा लिया था। छात्रों ने गीतों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत तथा सम्मान किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कैप्टन प्रसाद ने छात्रों का ज्ञानवर्ध्दन किया। साथ ही छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए जीवन में अनुशासन एवं बलिदान के महत्व को समझाया। प्रदर्शनी में आकर्षण का मुख्य केंद्र कारलिग युध्द में प्रयुक्त टैंक, लड़ाकू विमान तथा कारगिल वार मेमोरियल के विभिन्न माडल थे। सभी माडल सैण्ड आर्ट, ग्लीटर आर्ड, रोप आर्ट, चारकोल आर्ट एवं टूथपिक आर्ट आदि से बने थे। प्रदर्शन के माध्यम से सीमा पर तैनात सैनिकों के मुश्किलों को जीवंत रुप में दर्शाया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार व अभिभावक उपस्थित थे। अभिभावकों ने इस तरह के आयोजन की खूब प्रशंसा की।