
संत फ्रांसिस जेवियर याद किये गये
| | 2015-12-04T09:34:22+05:30
रांची, संत जेवियर स्कूल डोरण्डा में गुरुवार को सह-संस्थापक संत फ्रांसिस जेवियर पुण्यतिथि मनायी...
रांची, संत जेवियर स्कूल डोरण्डा में गुरुवार को सह-संस्थापक संत फ्रांसिस जेवियर पुण्यतिथि मनायी गयी।
बिशप थिओडोर मस्कोरेहेंस (डीडी) ने संत फ्रांसिस जेवियर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुये कहा कि यीशु की प्रतिछाया उनके जीवन में सदैव रहती थी। उनका व्यक्तित्व एवं जीवन प्रेरणादायक रहा। सभी ऊंचाइयों को छूना उनके जीवन का लक्ष्य था।
उन्होंने कहा कि हम सबों को उनके द्वारा बताये सत्य मार्गों पर चलने की आवश्यकता है। 'मनुष्य को क्या लाभ जो संसार कमा ले पर आत्मा को ही गंवा दे।' यह वाक्य उनव् जीवन में प्रेरणा का स्रोत बना। वह हमेशा दीन-दुखियों की सेवा में लगे रहे।
कार्यक्रम के दौरान ईसीयू नामक स्कूल पत्रिका का विमोचन बिशप थिओडोर मस्कोरहेंस व स्कूल के प्राचार्य फादर अजीत कुमार खेस ने किया। धन्यवाद ज्ञापन बी. एक्का ने किया।
समारोह में ब्रदर नवीन तिग्गा, शिक्षक डेनिस सहित शिक्षिकाएं उपस्थित थे।