
संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैसेर को खिताब
रांची :- सिमडेगा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जंगलो एवं पहाड़ों से घिरे बोलबा प्रखण्ड के...
रांची :- सिमडेगा जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर जंगलो एवं पहाड़ों से घिरे बोलबा प्रखण्ड के पिडियापोस्स् हॉकी मैदान में आयोजित 8 वीं डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन मेमोरियल हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच के महिला वर्ग में सन्त अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैसेर ने जेवियर मध्य विद्यालय पिडियापोस्स् को 1-0 से पराजित कर विजेता हुयी । वहीं पुरुष वर्ग में पारिश टीम टैसेर ने एस टी टी कुम्बा टोली किरिलेगा ओड़िसा को ट्राइबेकर में 5-3 से पराजित कर विजेता हुआ। विजेता उपविजेता एवं तीसरे स्थान प्राप्त टीमो को पुरस्कार स्वरुप खस्सी , ट्रॉफी एवं नगद दिया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि राजीव रंजन, हॉकी सिमडेगा के महासचिव मनोज कोनबेगी, हॉकी कोच प्रतिमा बरवा , फूटबाल कोच बीना केरकेट्टा , थाना प्रभारी महता जी ने सभी विजेता उपविजेता टीमो को पुरुस्कार दिया। एसपी ने कहा की अगले वर्ष से इस प्रतियोगिता में सिमड़ेगा पुलिस की तरफ से इस आयोजन को गॉद ले लेगी और पुलिस पूर्ण सहयोग करेगी। प्रतियोगिता में कुल पुरुष वर्ग ओडिशा से 29 एवं झारखण्ड से 26 यानि की कुल 55 तथा महिला वर्ग से 8 टीम भाग लिया । आयोजन सफल बनाने में मुख्य रूप से सतीस शर्मा , जैनुल , नावेल सोरेन इत्यादि थे।