
संगकारा को पेश किया गया गार्ड ऑफ ऑनर
कोलंबो, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा अपना विदाई टेस्ट खेलने के लिये पी सारा ओवल मैदान...
कोलंबो, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा अपना विदाई टेस्ट खेलने के लिये पी सारा ओवल मैदान में जब गुरुवार को उतरे तो उन्हें भारत और श्रीलंका की टीमों के खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश कर उनका भावभीना सम्मान किया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट संगकारा का विदाई मैच है और इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। क्षेत्ररक्षण के लिये जब संगकारा पवेलियन से मैदान में उतर रहे थे तो बॉल ब्वॉय ने बल्लों से एक छतनुमा आकार बनाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जिस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर मौजूद रहे। मैदान में गुरुवार को मैच शुरू होने से पहले जब संगकारा मैदान में उतर रहे थे तो उस समय उनकी टीम के सभी खिलाड़ी उनके स्वागत में मैदान पर मौजूद थे और बॉल ब्वॉय ने हाथों में बल्ले ले लिये। इसके बाद एक छतनुमा आकार बनाकर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया। नीले रंग की कैप पहने संगकारा सिर उठाये मैदान की तरफ बढ़ते गये और अपने सभी साथियों का धन्यवाद दिया।