
शाहरुख खान का सोनम से वादा, अगली फिल्म साथ-साथ करेंगे
| | 2016-11-10T17:10:03+05:30
मुंबई, 09 नवम्बर (हि.स.। सोनम कपूर ने हाल ही में शिकायत की थी कि शाहरुख खान उनके साथ काम नहीं करना...
मुंबई, 09 नवम्बर (हि.स.। सोनम कपूर ने हाल ही में शिकायत की थी कि शाहरुख खान उनके साथ काम नहीं करना चाहते। सोनम की शिकायत है कि 2007 में अपनी पहली फिल्म के बाद से लेकर अब तक वे शाहरुख खान के साथ किसी फिल्म में काम करने को लेकर काफी कोशिश कर चुकी हैं लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ। सोनम का मानना था कि शाहरुख को उनके साथ काम करना पसंद नहीं है। ऐसा लगता है कि सोनम कपूर की ये शिकायत किंग खान तक पंहुच गई है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, शाहरुख खान ने सोनम कपूर को संदेश भेजा है कि रेडचिल्ली में बनने वाली अगली फिल्म में वे जरुर काम करेंगी।