
शर्मिंदगी से बच रहा पाक नहीं मानी हमले की बात
इस्लामाबाद(एजेंसी):- लाइन ऑफ कंट्रोल के पार पाकिस्तान की तरफ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सर्जिकल...
इस्लामाबाद(एजेंसी):- लाइन ऑफ कंट्रोल के पार पाकिस्तान की तरफ आतंकी ठिकानों पर भारतीय सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को पड़ोसी मुल्क की सेना ने खारिज किया है। पाकिस्तान की मिलिटरी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने कहा, 'इंडिया की ओर से कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुआ है। इसके बजाए भारत की ओर से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई, जोकि होता आया है। कायदों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना की ओर से इस फायरिंग का कड़ा जवाब दिया गया।' माना जा रहा है कि किसी किस्म की शर्मिंदगी से बचने के लिए पाकिस्तान की ओर से यह बयान दिया गया है। ऐसा न करने पर पाकिस्तानी हुकूमत को देश की जनता को समझा पाना मुश्किल होता और उन पर भी कार्रवाई करने का दबाव होता। पाकिस्तानी सेना का यह बयान इसलिए भी संदिग्ध है क्योंकि पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ ने हमले की खबर आते ही इसकी कड़ी निंदा की। आईएसपीआर के बयान के मुताबिक, ' कथित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की बात कहकर भारत जानबूझकर भ्रम फैला रहा है। क्रॉस बॉर्डर फायरिंग को सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर पेश करके मीडिया हाइप पैदा कर रहा भारत सच के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। पाकिस्तान यह कह चुका है कि अगर उसकी जमीन पर सर्जिकल स्ट्राइक हुए तो वह कड़ा जवाब देगा।
नवाज शरीफ ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत के 'सर्जिकल स्ट्राइक' के दावे के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को संघीय कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, आंतरिक व रक्षा मंत्रालयों के अधिकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सुरक्षा से अवगत कराएंगे।