
शमी को बीसीसीआई ने दिये 2.2 करोड़
| | 2016-07-12T10:43:51+05:30
नयी दिल्ली:- टीम इंडिया और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आईपीएल के 2015 संस्करण...
नयी दिल्ली:- टीम इंडिया और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बीसीसीआई ने आईपीएल के 2015 संस्करण में चोट से नहीं खेलने के कारण हुये नुकसान के लिये 2.2 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया है। घुटने की चोट से जूझ रहे शमी आईपीएल-8 में नहीं खेले थे। हालांकि दर्द के बावजूद वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुये विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। बीसीसीआई टीवी पर उपलब्ध बीसीसीआई की 25 लाख रुपये से ऊपर के भुगतान की जून-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, शमी को आईपीएल 2015 सत्र में चोट के कारण नहीं खेलने के लिये कुल दो करोड़ 23 लाख 12,500 रुपये की भरपाई की गई।