
व्याख्याताओं को एजीपी लाभ देने पर जिच कायम
| | 2016-02-24T10:23:45+05:30
रांची, राज्य के शिक्षा मंत्री नीरा यादव के साथ व्याख्याताओं को एजीपी लाभ देने के मुद्दे पर आज...
रांची, राज्य के शिक्षा मंत्री नीरा यादव के साथ व्याख्याताओं को एजीपी लाभ देने के मुद्दे पर आज कुपतियों की बैठक हुआ। हालांकि बैठक में कोई अंतिम नतीजा नहीं निकल सका। बैठक में सिध्दो-कान्हू मुर्मू विवि और विनोबा भावे विवि द्वारा व्याख्याओं को एजीपी लाभ देने पर भी सवाल उठे। इसे नियम विरुध्द बताया गया। लिहाजा आज की बैठक में 2008 के पीएचडी डिग्रीधारी व्याख्याताओं को एजीपी लाभ देने पर अंतिम सहमति नहीं बन पायी और जिच कायम है। बैठक में सचिव व कुलसचिव भी मौजूद थे।