
विश्व बैंक के अध्यक्ष डॉ किम आज प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे
| | 2016-06-30T12:59:55+05:30
नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। विश्व बैंक के अध्यक्ष डॉ जिम योंग किम गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
नई दिल्ली, 30 जून (हि.स.)। विश्व बैंक के अध्यक्ष डॉ जिम योंग किम गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
जिम योंग किम अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। इस दौरान वह 2 वर्ष के दौरान प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मोदी सरकार के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और हरित ऊर्जा एवं पोषण के क्षेत्रों में जारी प्रयासों की जानकारी लेंगे।
विश्व बैंक ने एक बयान जारी कर कहा था कि किम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात भी करेंगे। सत्ता में आने के बाद जुलाई 2014 में मोदी सरकार ने विश्व बैंक से मिलने वाले सहयोग के लिए कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की थी। वह इन क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे।
वहीं अपनी यात्रा से पहले डॉ किम ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत वैश्विक स्तर पर गरीबी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। भारत इस समय दुनिया की सबसे तेजी से बढऩे वाली अर्थव्यवस्था है। यह दुनिया में गरीबी कम करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की स्थिति में है