
विवेकानन्द विद्या मन्दिर में फ्रेशर्स डे आयोजित
रांची, धुर्वा सेक्टर टू स्थित विवेकानन्द विद्या मन्दिर में शनिवार को फ्रेशर्स डे समारोह के तहत वर्ष...
रांची, धुर्वा सेक्टर टू स्थित विवेकानन्द विद्या मन्दिर में शनिवार को फ्रेशर्स डे समारोह के तहत वर्ष 2015-16 के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में ग्यारहवीं में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। समारोह के मुख्य अतिथि विवेकानन्द विद्या मंदिर के सचिव अभय कुमार मिश्रा ने नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्कूल की संस्कृति से अवगत कराया तथा जीवन में कड़ी मेहनत, समय का सदुपयोग करने और लगन के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और साथ ही नये गानों पर नृत्य कर खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा विद्यार्थियों ने नाटक पेश किया। समारोह में स्कूल के कार्यवाहक प्राचार्य एस.पी. सिंह ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। मौके पर अनामिका दत्ता, वरुण, अपराजिता सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।