
विद्यार्थी बदलाओं में शामिल होने के रास्ते तलाशें : त्यागी
| | 2015-12-14T09:56:41+05:30
रांची, मेकॉन सीएमडी ए.के. त्यागी ने कहा कि अंतरिक्ष में जीवन के लिये छात्रों को भविष्य में होने...
रांची, मेकॉन सीएमडी ए.के. त्यागी ने कहा कि अंतरिक्ष में जीवन के लिये छात्रों को भविष्य में होने वाले बदलाओं में शामिल होने के रास्ते तलाशने होंगे। उक्त बातें श्री त्यागी ने रविवार को जवाहर विद्या मंदिर के वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि मातृभूमि के प्रति कर्तव्य का निर्वाह करते हुए हर छात्र जंगल व वृक्षों से प्यार रहे। मेहनत से ही सफलता का शिखर प्राप्त किया जा सकता है। श्री त्यागी ने छात्रों को क्विज के जरिए व्यक्ति वस्तु की जानकारी अर्जित करने की बात कही।
समारोह में मुख्य अतिथि ने बारहवीं कक्षा के तीनों संकाय के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वहीं स्कूल खेलकूद स्पध्र्दाओं के बालक वर्ग में बेस्ट र्स्पोट्र्स पर्सन का खिताब विवेक राज व बालिका वर्ग में निकिता सिंह ने प्राप्त किया। स्कूल के प्राचार्य ए.के. सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।