
विजय माल्या की गिरफ्तारी हो
| | 2016-03-04T11:04:01+05:30
नयी दिल्ली, किंगफिशर लोन डिफॉल्टर मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने विजय माल्या के खिलाफ...
नयी दिल्ली, किंगफिशर लोन डिफॉल्टर मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल का रुख किया है । बैंक ने माल्या की गिरफ्तारी और उनका पासपोर्ट भी जब्त करने की मांग की है। एसबीआई पहले ही विजय माल्या को डिफॉल्टर घोषित कर चुका है।
विजय माल्या पर किंगफिशर का 7800 करोड़ रुपये का कर्ज है और एसबीआई का माल्या पर 1600 करोड़ रुपये का कर्ज है। सूत्रों की माने तो एसबीआई ने बेंगलूरु में डीआरटी में चार आवेदन दाखिल किए हैं, जिसमें माल्या का पासपोर्ट जब्त करने, उन्हें गिरफ्तार करने आदि की मांग की गयी है।