
विंबलडन जीत सेरेना ने की ग्राफ के रिकार्ड की बराबरी
लंदन:- विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को...
लंदन:- विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने शनिवार को जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को खिताबी मुकाबले में 7-5, 6-3 से हराकर वर्ष का तीसरा ग्रैंडस्लेम विंबलडन खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही सेरेना ने स्टेफी ग्राफ के रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लेम खिताबों की बराबरी भी कर ली। 34 वर्षीय सेरेना ने चौथी सीड केर्बर सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से मात दे दिया। यह सेरेना का सातवां विंबलडन खिताब है। इस जीत के साथ ही सेरेना ने इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में केर्बर के हाथों मिली हार का बदला भी चुका लिया। कॅरियर के 22वें ग्रैंडस्लेम के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहीं टॉप सीड सेरेना ने एक घंटे 13 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीत लिया। उन्होंने मुकाबले में 13 ऐस और 39 विनर्स लगाते हुए जर्मनी की केर्बर के एक बार फिर से उलटफेर करने की संभावनाओं को ध्वस्त कर दिया। सेरेना और केर्बर ने मुकाबले की शुरुआत से ही जोर आजमाइश शुरु कर दी थी। पहले सेट में दोनों खिलाड़यिों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन केर्बर की किस्मत ने इस बार उनका साथ नहीं दिया। पहले सेट में 5-6 से पिछड़ने के बाद सेरेना ने जबर्दस्त वापसी की और केर्बर को दो बेजां भूल करने के लिए मजबूर करते हुए सेट को अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरा सेट भी एक समय 3-3 की बराबरी पर चल रहा था और केर्बर ने ब्रेक प्वाइंट हासिल करते हुए सेरेना के सामने मुश्किल भी खड़ी कर दी। लेकिन सेरेना ने इसके बाद केर्बर को कोई भी मौका नहीं दिया और लगातार ऐस लगाते हुए 6-3 से सेट जीतने के साथ ही ट्राफी भी अपनी झोली में डाल ली। वर्ष 1999 में अपना पहला ग्रैंडस्लेम जीतने वाली सेरेना ने 22वां ग्रैंडस्लेम जीत जर्मनी की दिग्गज खिलाड़ी स्टेफी ग्राफ की बराबरी करली। अब वह केवल महान खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट से ही पीछे हैं जिनके नाम 24 ग्रैंडस्लेम दर्ज हैं। सेरेना के प्रदर्शन में गत वर्ष विंबलडन का खिताब जीतन के बाद अचानक गिरावट आयी थी। वह यूएस ओपन के सेमीफाइनल में इटली की राबर्टा विंसी से हार गयी थीं जिससे उनका कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा करने का सपना टूट गया था। सेरेना ने इस हार के बाद टेनिस से ब्रेक ही ले लिया था। नंबर वन खिलाड़ी को इस साल आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में केर्बर से और फ्रेंच ओपन के फाइनल में स्पेन की गर्बाइन मुगुरुजा से हार का सामना करना पड़ा था। इस शानदार जीत के बाद सेरेना ने कहा, मैं अपने 22वें ग्रैंडस्लेम का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। मैंने इस जीत के लिए कड़ी मेहतन की है और यह बात इस खिताब को और भी खास बना देती है।