
वार्षिकी बॉलीवुड 2016 : सितारों की सितारें, कभी आसमान तो कभी जमीन पर
मुंबई (हि.स.)। बॉलीवुड के लिए कहा जाता है कि हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के नतीजों के...
मुंबई (हि.स.)। बॉलीवुड के लिए कहा जाता है कि हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के नतीजों के साथ कोई स्टार बनता है, तो किसी का स्टारडम बिगड़ जाता है। स्टार पावर के करिश्मे और किस्मत का खेल 2016 में पूरे साल तमाम सितारों के सितारों के साथ खेलता रहा। किसी ने अासमान की बुलंदियों को छूआ, तो कोई धरातल में समाता चला गया।
नायकों की कहानी
2016 के दौरान कामयाबी पाने वाले सितारों में सबसे पहले खान सितारों की तिकड़ी, जिसका वर्चस्व कायम रहा। सलमान खान ने सुल्तान बनकर सल्तनत जीती, तो दंगल बनाकर बॉक्स ऑफिस का अखाड़ा आमिर खान के नाम रहा। शाहरुख खान की बात की जाए, तो फैन में वे नरम रहे, लेकिन डियर जिंदगी में उनका जलवा फिर से नजर आया। चौथे खान सैफ अली खान की इस साल कोई फिल्म नहीं आई। खान सितारों से हटकर बात की जाए, तो ये साल अक्षय कुमार के नाम रहा। खिलाड़ी ने देशभक्ति वाली फिल्मों के फॉरमेट को कायम रखते हुए इस साल पहले एयरलिफ्ट और फिर रुस्तम की कामयाबी अपने नाम की। इन दो फिल्मों के अलावा उनकी एक और फिल्म हाउसफुल-3 कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही। अक्षय कुमार की कामयाबी इसलिए बड़ी और महत्वपूर्ण हो जाती है कि इस साल रिलीज उनकी तीनों फिल्मों को सौ करोड़ की कमाई करने वाले क्लब में जगह मिली। ऐसा चमत्कार उनके करियर में पहली बार हुआ और वे इन फिल्मों के साथ खान सितारों के लिए सबसे जबरदस्त चुनौती बनकर उभरे हैं। अजय देवगन शिवाय लेकर आए। निर्देशन की कमान भी खुद संभाली थी। दीवाली पर उन्होंने करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल से मुकाबला किया और लगभग बराबरी की टक्कर दी। उनकी फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में भी जगह मिली। करियर के बुरे दौर से गुजर रहे रणबीर कपूर के लिए करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल की कामयाबी संजीवनी बूटी साबित हुई। बेशर्म, रॉय और तमाशा के बाद रणबीर कपूर को ए दिल है मुश्किल में बॉक्स ऑफिस की सफलता का सुख मिला। एक रणबीर की किस्मत का सितारा बुलंद रहा, तो दूसरे रणबीर (सिंह) का मामला कुछ ऊपर-नीचे रहा। उनको इस साल आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म करने का मौका मिला। आदित्य ने पहली बार शाहरुख की जगह किसी दूसरे हीरो को कास्ट किया था। बेफिक्रे रिलीज हुई, तो मामला ऊपर-नीचे नजर आया। पूरी फिल्म में बाणी कपूर के साथ हॉट सीनों में मगन रहे रणबीर सिंह को देखकर कहीं नहीं लगा कि बाजीराव मस्तानी में उन्होंने क्या जलवा दिखाया था। फिल्म की औसत कामयाबी ने उनके दांव को इस बार और कमजोर किया। शाहिद कपूर को उड़ता पंजाब में एक नए अवतार में देखा गया और उनको पसंद भी किया गया। एक और बड़ी कामयाबी सुशांत सिंह के नाम जुड़ी। भारतीय क्रिकेट स्टार एमएस धोनी पर बनी फिल्म में धोनी के किरदार को उन्होंने मेहनत से परदे पर साकार किया। फिल्म को मिली बड़ी कामयाबी ने सुशांत को जश्न मनाने का मौका दिया। बच्चन पिता-पुत्र की जोड़ी की बात करें, तो बिग बी ने पिंक में अपना जलवा दिखाया। वजीर और तीन को बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ा रेस्पांस नहीं मिला। जूनियर बच्चन जरुर खुश होंगे कि उनके खाते में हाउसफुल-3 की कामयाबी जुड़ गई। वरुण धवन को इस बार अपने बड़े भैया की फिल्म ढिशुम में औसत कामयाबी से ही सब्र करना पड़ा। उनके ही साथी रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम कपूर एंड संस की कामयाबी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जुड़ी, लेकिन कैटरीना कैफ के साथ उनको बार-बार देखो में किसी ने नहीं देखा और फिल्म कमजोर रही। ऐसा ही कुछ टाइगर श्रॉफ के साथ रहा। उनको फिल्म बागी में कामयाबी मिली, लेकिन फ्लाइंग जट्ट में उनकी उड़ान कमजोर साबित हुई। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का शिकार हुए पाकिस्तानी हीरो फवाहद खान के खाते में कपूर एंड संस और ए दिल है मुश्किल की दो बड़ी कामयाबी जुड़ीं। रणदीप हुड्डा के नाम सुल्तान और सर्बजीत की कामयाबियों में हिस्सा मिला, लेकिन दो लफ्जों की कहानी में झटका लगा। मनोज वाजपेयी ने अलीगढ़ और ट्रैफिक फिल्मों में वाहवाही लूटी। सनी देओल घायल वंस अगेन में वापस जरुर लौटे, लेकिन फिल्म को औसत सफलता मिली। उनके छोटे भैया बाबी इस साल भी फिल्मी परदे से दूर ही रहे।
नायिकाओं की कहानी
साल 2016 में नायिकाओं की कामयाबी की बात करें, तो अनुुष्का शर्मा और आलिया भट्ट ने कामयाबी के मुकाबले में सबको पीछे छोड़ दिया। अनुष्का शर्मा के साथ साल की दो बड़ी कामयाबी जुड़ी। सलमान खान के साथ सुल्तान और ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर उनके लिए लकी साबित हुए। इन दो कामयाबियों ने उनकी दावेदारी को मजबूत किया, तो आलिया भट्ट की कामयाबी उनके लिए बड़ी चुनौती रही। आलिया ने पहले उड़ता पंजाब, फिर कपूर एंड संस और फिर डियर जिंदगी के साथ कामयाबी की हैट्रिक लगाकर खुद को इस साल बेहद मजबूत पोजीशन में ला खड़ा किया है। बॉलीवुड की टॉप हीरोइनों के मुकाबले में अनुष्का और आलिया के मुकाबले कोई और नजर नहीं आता। दीपिका की कोई फिल्म इस साल रिलीज नहीं हुई और कैटरीना का मामला कमजोर रहा। कामयाब रही हीरोइनों में आलिया और अनुष्का के साथ जो नाम जुड़े, उनमें सोनम कपूर का नाम आगे रहा। नीरजा की कामयाबी ने सोनम कपूर को कामयाबी के आसमान में मजबूती दी। बच्चन परिवार की बहू के लिए भी सर्बजीत और ऐ दिल है मुश्किल लकी रहीं और ऐश्वर्या राय ने कामयाबी का रुख किया। तापसी पन्नू को पिंक की कामयाबी का रंग देखने को मिला, तो श्रद्धा कपूर और जैक्लीन फर्नांडिज के लिए साल मिला-जुला रहा। श्रद्धा को बागी की कामयाबी मिली, तो रॉक ऑन-2 की नाकामयाबी उनके साथ जुड़ी। जैक्लीन को हाउसफुल-3 की कामयाबी मे हिस्सेदारी मिली, तो ढिशूम की सफलता औसत रही और फ्लाइंग जट्ट की उड़ान कमजोर रही। करीना कपूर को उड़ता पंजाब की कामयाबी में हिस्सा मिला, तो की एंड का ने उनको पीछे धकेल दिया। रिचा चड्ढा को सर्बजीत की कामयाबी में हिस्सेदारी मिली। बेफिक्रे ने बाणी कपूर को औसत कामयाबी का मौका दिया। एमएस धोनी की फिल्म से कयारा आडवानी और निमरत कौर को एयरलिफ्ट की कामयाबी का सुख मिला, तो रुस्तम की कामयाबी का सुख इलियाना डिक्रूस और ईशा गुप्ता को मिला।
साल की नाकाम हीरोइनों में पहला नाम कैटरीना कैफ का रहा, जिनको दो फिल्मों के झटके लगे। उनको पहले फितूर और फिर बार बार देखो की नाकामयाबी के झटके लगे। इन झटकों ने साबित कर दिया कि कैटरीना के स्टारडम को बड़े सितारों के सहारे की जरुरत पड़ती है। कैटरीना के अलावा विद्या बालन के नाम कहानी-2 की नाकामयाबी जुड़ी, तो सोनाक्षी सिन्हा को एक-दो नहीं, तीन फिल्मों के झटकों ने हलकान किया। उनको अकीरा, राकी हैंडसम और फोर्स-2 ने झटके दिए। बॉलीवुड की जगह हॉलीवुड में बिजी प्रियंका चोपड़ा को जय गंगाजल ने झटका दिया। तब्बू को फितूर का झटका लगा, तो सोहा अली खान के लिए दो फिल्मों में से कुछ नहीं निकला। यामी गौतम की सनम रे औसत रही, तो जुनूनियत बुरी तरह से फ्लाप रही। काजल अग्रवाल, उर्वशी राउतेला, सनी लियोनी, डायना पैंटी, नरगिस फाकरी, प्राची देसाई, एमी जैक्सन, अदिति राव हैदरी जैसी सुंदरियों को इस साल कामयाबी के नाम पर कुछ भी नहीं मिला।
नए चेहरों का आगमन
हर साल बॉलीवुड की फिल्मों से नए चेहरे अपनी शुरुआत करते हैं। इस बार एक दर्जन से ज्यादा नए चेहरों ने बालीवुड में कदम रखा, जिनमें ज्यादातर हीरोइन रहीं और नए हीरो के मुकाबले नई हीरोइनों की कामयाबी का औसत बेहतर रहा। नए हीरोज में इस बार तीन नए चेहरे सामने आए, जिनमें से पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोशंदो को कामयाबी मिली, लेकिन हर्षवर्धन नाम के बाकी दो नए चेहरे नाकाम रहे। राकेश मेहरा की मिर्जियां से अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और सनम तेरी कसम से उनके ही नाम वाले हर्षवर्धन राणे को पहली फिल्मों में नाकामयाबी का सामना करना पड़ा। नई हीरोइनों में एमएस धोनी की फिल्म से दिशा पतानी को पहली कामयाबी का सुख मिला, तो ऐसा ही सुख अजय देवगन की शिवाय से लांच हुई सायेशा सैगल और एरिका कार को मिला। बाकी नई हीरोइनों में तकदीर खराब निकली। रितिका सिंह, पूजा हेगड़े, सियामी खेर और कीर्ति खरबंदा के साथ पाकिस्तानी हीरोइन मारवी हाकेन को नाकामयाबी का सामना करना पड़ा। आमिर खान की दंगल का जिक्र करना जरुरी होगा, जिसमें चार नई लड़कियों के चेहरे हैं। फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा फिल्म की दो नायिकाएं हैं। जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने दंगल में बाल कलाकार के तौर पर काम किया है।
बॉक्स-1
अमिताभ बच्चन- पिंक, तीन, वजीर
सलमान खान- सुल्तान
आमिर खान- दंगल
शाहरुख खान- फैन, डियर जिंदगी
अक्षय कुमार- एयरलिफ्ट, रुस्तम, हाउसफुल 3
रणबीर कपूर- ए दिल है मुश्किल
अजय देवगन- शिवाय
सुशांत सिंह-एमएस धोनी
शाहिद कपूर- उड़ता पंजाब
रणबीर सिंह- बेफिक्रे
अभिषेक बच्चन- हाउसफुल 3
वरुण धवन- ढिशुम
रणदीप हुड्डा- सरबजीत, सुल्तान, दो लफ्जों की कहानी
फवाहद खान- कपूर एंड संस, ए दिल है मुश्किल
रितिक रोशन- मोहनेजो दारो
सिद्धार्थ मल्होत्रा- बार बार देखो, कपूर एंड संस
अर्जुन कपूर- की एंड का
टाइगर श्राफ- बागी, ए फ्लाइंग जट्ट
आदित्य राय कपूर- फितूर,
फरहान अख्तर- राक आन 2, वजीर
अर्जुन रामपाल- राक आन 2, कहानी 2
जान अब्राहम- राकी हैंडसम, फोर्स 2, ढिशूम
सनी देओल- घायल वंस अगेन
इरफान- मदारी
विवेक ओबेराय- ग्रेट ग्रैंड मस्ती
इमरान हाश्मी- अजहर, राज रुबोट
मनोज बाजपेयी- अलीगढ़, ट्रेफिक
अभय देओल- हैप्पी भाग जाएगी
आर माधवन- साला खड़ूस
राजकुमार राव- अलीगढ़
नवाजुद्दीन- फ्रिके अली
रितेश देशमुख- हाउसफुल थ्री, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, बैंजो
तुषार कपूर- मस्तीजादे, क्या कूल हैं हम 3
आफताब शिवदासानी- ग्रेट ग्रैंड मस्ती, क्या कूल हैं हम 3
वीरदास- मस्तीजादे, 31 अक्तूबर
पुल्कित सम्राट- सनम रे, जुनुनियत
जिमी शेरगिल- हैप्पी भाग जाएगी
शरमन जोशी- 1920 लंदन, वजह तुम हो
अरबाज खान- फ्रिके अली
हिमेश रेशमिया- आपका सुरुर
अनुष्का शर्मा- सुल्तान, ए दिल है मुश्किल
आलिया भट्ट- उड़ता पंजाब, कपूर एंड संस, डियर जिंदगी
सोनम कपूर- नीरजा
ऐश्वर्या राय- ए दिल है मुश्किल, सर्बजीत
तापसी पन्नू- पिंक
वाणी कपूर- बेफिक्रे
कियारा आडवानी- एमएस धोनी
श्रद्धा कपूर- बागी, रॉक ऑन-2
जैक्लीन- हाउसफुल 3, फ्लाइंग जट्ट, ढिशूम
करीना कपूर- उड़ता पंजाब, की एंड का
यामी गौतम- सनम रे, जुनूनियत
निरमत कौर- एयरलिफ्ट
इलियाना डिक्रुज- रुस्तम
ईशा गुप्ता- रुस्तम
प्रियंका चोपड़ा- जय गंगाजल
कैटरीना कैफ- बार बार देखो, फितूर
विद्या बालन- तीन, कहानी-2
सोनाक्षी सिन्हा- फोर्स-2, अकीरा, राकी हैंडसम
रिचा चड्डा- सरबजीत
अदिति राव हैदरी- वजीर
सनी लियोनी- मस्तीजादे
सोहा अली खान- घायल वंस अगेन, 31 अक्तूबर
तब्बू- फितूर
डायना पेंटी- हैप्पी भाग जाएगी
लारा दत्ता- अजहर
प्राची देसाई- अजहर
नरगिस फाकरी- बैंजो, अजहर, हाउसफुल 3
काजल अग्रवाल- दो लफ्जों की कहानी
उर्वशी राउतेला- ग्रेट ग्रैंड मस्ती
एमी जैक्सन- फ्रिके अली
कीर्ति खुल्लर- पिंक
सना खान- वजह तुम हो
बॉक्स-2 टॉप-5
आमिर खान- दंगल
सलमान खान- सुल्तान
शाहरुख खान- फैन, डियर जिंदगी
अक्षय कुमार- रुस्तम, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3
रणबीर कपूर- ए दिल है मुश्किल
डाउन 5
रितिक रोशन- मोहनजोदारो
अर्जुन कपूर- की एंड का
जॉन अब्राहम- राकी हैंडसम, फोर्स 2, ढिशूम
फरहान अख्तर
इमरान हाश्मी- अजहर, राज रुबोट
टॉप-5
अनुष्का शर्मा- सुल्तान, ए दिल है मुश्किल
आलिया भट्ट- डियर जिंदगी, कपूर एंड संस, उड़ता पंजाब
सोनम कपूर- नीरजा
ऐश्वर्या राय- ए दिल है मुश्किल, सर्बजीत
तापसी पन्नू- पिंक
डाउन
कैटरीना कैफ- बार बार देखो, फितूर
प्रियंका चोपड़ा- जय गंगाजल
विद्या बालन- तीन, कहानी-2
सोनाक्षी सिन्हा- अकीरा, फोर्स-2, रॉकी हैंडसम
अदिति राव हैदरी- वजीर
बॉक्स-3
नए चेहरेव (हीरो)
दिलजीत दोशंदो उड़ता पंजाब कामयाब
हर्षवर्धन राणे सनम तेरी कसम फ्लॉप
हर्षवर्धन कपूर मिर्जियां फ्लॉप
हीरोइन
फातिमा सना शेखर दंगल कामयाब
सान्या मल्होत्रा दंगल कामयाब
दिशा पतानी एमएस धोनी कामयाब
सायेशा सैगल शिवाय कामयाब
एरिका कार शिवाय कामयाब
मदनाना करीमी क्या कूल हैं हम औसत
रितिका सिंह साला खड़ूस फ्लॉप
मारवी हाकेन सनम तेरी कसम फ्लॉप
फरहा करीमी तेरा सुरुर फ्लॉप
पूजा हेगड़े मोहनजोदारो फ्लॉप
कीर्ति खरबंदा राज रुबोट फ्लॉप
सियामी खेर मिर्जियां फ्लॉप