
वन क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं : ए के देबनाथ
रांची, सीएमपीडीआई रांची एवं नेषनल एक्रीडीटेशन बोर्ड फॉर एजुकेषन एंड ट्रेनिंग ऑफ क्वालिटी कांउसिल...
रांची, सीएमपीडीआई रांची एवं नेषनल एक्रीडीटेशन बोर्ड फॉर एजुकेषन एंड ट्रेनिंग ऑफ क्वालिटी कांउसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 17 अगस्त को दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया।
कार्यशाला का उद्घाटन सीएमपीडीआई के सीएमडी एके.देबनाथ ने किया।
उन्होंने कहा कि कोल इंडिया ने आज की तिथि तक प्रत्येक हेक्टेयर वन क्षेत्र के कटाव के स्थानपर 2.4 हेक्टेयर वन लगाया है। उन्होंने बल दिया कि कोल इंडिया इकोलॉजिकल रिस्टोरेशन तथा वन क्षेत्र के विकास के लिए धन खर्च करने के लिए तैयार है।
इस उद्देश्य के लिए धन की कोई कमी नहीं है। विषिश्टअतिथि बीबी. धर ने अपने भाषण में विशेष रूप से ईआईए अध्ययन, अनुसंधान एवं विकास तथा कोयला ब्लॉकों के आवंटन में सीएमपीडीआई की महत्ता तथा उपलब्धि का विषेश उल्लेख किया तथा अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता लाने के लिए प्रेरित किया।