
लवकुश की तलाश, एक अभियुक्त जेल गया
रांची, सहायक अभियन्ता समरेन्द्र प्रसाद को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार...
रांची, सहायक अभियन्ता समरेन्द्र प्रसाद को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में गिरफ्तार रजनीश कुमार को आज जेल भेज दिया गया। रजनीश को रामगढ़ के कुजू स्थित रोबा मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया था। सिटी डीएसपी सुदर्शन कुमार आस्तिक एवं सदर डीएसपी विकास चन्द्र श्रीवास्तव ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गये बाइक को रजनीश ही चला रहा था। इस मामले में अब तक लवकुश शर्मा, लवकुश के भाई विपिन शर्मा, रजनीश सिंह और सोनू का नाम सामने आया है। उन्होंने बताया कि रंगदारी वसूलने के लिए समरेन्द्र पर गोली चलायी गयी। रजनीश कुमार ने पूछताछ में बताया कि लवकुश शर्मा ने घटना के दिन जिस मोबाइल फोन से बात की थी उसके दोनों सिमकार्ड भी बरामद कर लिये गये हैं।
पीएलएफआई उग्रवादी धराया : पुलिस के 25 दिनों पूर्व रांची-खूंटी सीमा पर उग्रवादी-पुलिस मुठभेड़ में शामिल पीएलएफआई के एक उग्रवादी जुल्फान अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसे नगड़ी के नचियातू गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
उसकी निशानदेही पर कई हथियार बरामद हुए हैं जिनमें एक देशी मशीनगन, एक बंदूक, एक मशीनगन का मैग्जीन, बोर की 5 तथा नाइन एमएम पिस्टल की दो गोलियां बरामद की गयी है। छापामारी टीम की नेतृत्व एएसपी प्रशांत आनन्द कर रहे थे जिसमें तुपुदाना ओपी प्रभारी संजय कुमार, एसआई वीर बहादुर सिंह, अरविन्द कुमार आदि शामिल थे।