
लंबित सड़क परियोजनाओं को जल्द पूरा करें : सीएम
| | 2015-11-28T11:30:57+05:30
[caption id='attachment_290903' align='aligncenter' width='953'] सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते...
[caption id="attachment_290903" align="aligncenter" width="953"] सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते मुख्यमंत्री। [/caption]रांची, मुख्यममंत्री रघुवर दास ने पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया कि सड़क निर्माण से संबंधित सभी योजनाओं को समयबध्द रूप से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण से आर्थिक विकास दर में 18 प्रतिशत की वृध्दि होती है। इससे आर्थिक विकास की दर भी बढ़ेगा और लोग खुशहाल होंगे। वे आज पथ निर्माण विभाग की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा ने राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग द्वारा 3000 करोड़ रुपये के बजट उपबंध के विरूध्द 1935 करोड़ रुपये का व्यय किया गया है एवं 1100 किमी लक्ष्य के विरूध्द 700 किमी सड़क का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है। विभिन्न सड़कों यथा- गढ़वा-शाहपुर, घाघरा-नेतरहाट, छतरपुर-जपला, सुंदीपुर-पंसा रोड में कोयल नदी पर पुल का निर्माण इत्यादि कार्य प्रगति पर है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि चतरा-चौपारण, मोहम्मदगंज-जपला-डंगवार, कुजू-घाटो, चाईबासा-कोकचो-बरभरिया, मिर्चा चौकी-सिमरा-बोआरिजोर, खूंटी-तोरपा, आसनबनी-पटमदा इत्यादि सड़कों के निर्माण हेतु कार्य आवंटित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि रातू रोड़ स्कीम (443 करोड़ रुपये), एनएच 343 (गढ़वा-छत्तीसगढ़ बोर्डर-190.36 करोड़ रुपये), एनएच 114ए (184 से 216 किमी तक- 353.13 करोड़ रुपये) इत्यादि से संबंधित कार्रवाई भी अंतिम चरण में है।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि ए0डी0बी संपोषित गोविंदपुर-टूंडी-गिरिडीह (43.5 किमी) की तकनीकी निविदा अनुमोदित की जा चुकी है। वित्तीय निविदा का मूल्यांकन किया जा रहा है. पीपीपी प्रोजेक्ट के तहत नोनिहाट-केराबनी-बगदाहा तथा डुमरी-फूसरो-जेनामोड़ का डी0पी0आर तैयार हो चुका है। तकनीकी स्वी.ति से संबंधित कार्रवाई की जा रही है।
श्रीमती वर्मा ने कहा कि सरकार ने विभिन्न सात सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की स्वी.ति भी प्रदान की है, जिसमें प्रमुख हैं- 50.99 करोड़ रुपये की लागत से चंदवारा-सिंहवारा सड़क, 49.34 करोड़ रुपये की लागत से डोरंडा-शंख-भेंद्रो-पटना सड़क, 41.34 करोड़ रुपये की लागत से चौनपुर-रामकंडा सड़क, 75.23 करोड़ रुपये की लागत से पाटलाडीह-देउड़ी-गवना-सतगांव सड़क इत्यादि।
बैठक में विकास आयुक्त आरएस पोद्दार, प्रधान सचिव वित्त विभाग अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल समेत विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।