
लंदन में एक साथ खेलेंगे धौनी और सेहवाग
नयी दिल्ली, टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धौनी और भारतीय टीम से लंबे समय...
नयी दिल्ली, टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेन्द्र सिंह धौनी और भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग गुरुवार को लंदन में क्रिकेट फॉर हीरोज टी-20 क्रिकेट मैच में एक साथ खेलते नजर आयेंगे। भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित धौनी ने हाल ही में एलीट पैरा ब्रिगेड के साथ ट्रेनिंग की थी और अब वह ब्रिटिश सेना को समर्थन देने के लिये लंदन जा रहे हैं जहां वह चैरिटी मैच खेलेंगे। यह मुकाबला गुरुवार को ओवल मैदान में होगा। ब्रिटिश सेना के बीमार, घायल और गंभीर रूप से चोटिल सैनिकों और उनके परिवारों को सहयोग करने के लिये यह मुकाबला खेला जायेगा जिसमें धौनी के साथ-साथ सेहवाग, पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स भी हिस्सा लेंगे। हेल्प फॉर हीरोज टीम के कप्तान इंग्लैंड टीम के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास हैं और मैनेजर क्रिकेट लीजेंड इयान बॉथम हैं। स्ट्रास की टीम भारतीय लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर के प्रबंधन वाली शेष विश्व एकादश टीम के खिलाफ खेलेगी जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, श्रीलंका के माहेला जयवर्धने और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ शामिल हैं। इस टीम में न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टाइरिस और डेनियल वेट्टोरी शामिल हैं और टीम के कोच गैरी कर्स्टन हैं।