
रोनाल्डोे-बेल के गोल से ला लीगा के शीर्ष पर रियाल
मैड्रिड (वार्ता): क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गैरेथ बेल के बेहतरीन गोलों की बदौलत रियाल मैड्रिड ने...
मैड्रिड (वार्ता): क्रिस्टियानो रोनाल्डो और गैरेथ बेल के बेहतरीन गोलों की बदौलत रियाल मैड्रिड ने पिछड़ने के बावजूद विलारियाल के खिलाफ 3-2 से जबरदस्त जीत दर्ज कर ली और इसी के साथ वह ला लीगा फुटबाल चैंपियनशिप में शीर्ष पर बनी हुई है। रियाल अब 55 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष पर है। वह बार्सिलोना से एक अंक और सेविला से तीन अंक आगे है। रियाल का अभी एक मैच शेष भी है। रियाल और विलारियाल के बीच मैच के शुरूआत में दोनों ही टीमों ने कई मौके बनाये लेकिन ब्रेक के बाद ही वे गोल कर सकीं। विलारियाल के लिये मनू ट्रिग्युरस ने घरेलू टीम के लिये 50वें मिनट में गोल किया जबकि 57वें मिनट में सेड्रिक बाकाम्बू ने टीम की बढ़त को दोगुना कर 2-0 से आगे कर दिया। एक समय रियाल एक सप्ताह में अपनी दूसरी हार की ओर बढ़ती दिख रही थी कि नवंबर के बाद वापसी कर रहे बेल ने 64वें मिनट में टीम के लिये गोल कर दिया जबकि इसके 10 मिनट बाद रोनाल्डो ने विवादास्पद पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबरी पर पहुंचा दिया। पिछले बुधवार वेलेंशिया से 1-2 से हारी रियाल के लिये फिर अल्वारो मोराटा ने 83वें मिनट में विजयी गोल करते हुये जिनेदीन जिदान की टीम को जीत दिला दी। वहीं ला लीगा के अन्य मुकाबले में बार्सिलोना के लिये स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी ने अपने आखिरी समय में गोल से एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ टीम को 2-1 से जीत दिला दी। मैसी ने मैच के 86वें मिनट में विजयी गोल दागा।