
रेलवे के आधुनिकीकरण में देगा मदद जापान
टोक्यो/नयी दिल्ली, जापान हाईस्पीड रेलवे के अलावा भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में भी योगदान देगा।...
टोक्यो/नयी दिल्ली, जापान हाईस्पीड रेलवे के अलावा भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में भी योगदान देगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जापान में विगत तीन दिनों में प्रधानमंत्री शिंजो आबे, उपप्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री तारो आसो, वित्त व्यापार एवं उद्योग मंत्री योइची मियाजावा तथा भूमि, आधारभूत ढांचा, परिवहन एवं पर्यटन मंत्री अकीहिरो ओहता से मुलाकात की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री प्रभु ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना को शीघ्रातिशीघ्र अमल में लाने के लिये इस बारे में एक कानूनी एवं नियामक फे्रमवर्क तैयार करने में सहयोग बातचीत हुई है। इसके अलावा उन्होंने जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (जाइका) सहित प्रमुख वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठकें कीं। जापान एवं भारत के बीच मुंबईखअहमदाबाद हाईस्पीड रेलवे कॉरिडोर को लेकर अक्तूबर 2013 में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। जाइका एवं भारतीय रेल विकास निगम की संयुक्त अध्ययन की रिपोर्ट जुलाई में रेलवे बोर्ड को सौंपी गयी है। रिपोर्ट में मुंबई से अहमदाबाद के बीच करीब 570 किलोमीटर की दूरी तक समुद्र के किनारे कॉरीडोर बिछाने पर लगभग 97 हजार करोड़ रुपये की लागत आने की बात कही गयी है।