
रेगारी डे बोर्डिंग, सिमडेगा प्रखंड व ठेठाइटांगर को खिताब
रांची :- जिला प्रशासन सिमडेगा द्वारा आयोजित सिमडेगा जिला स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को...
रांची :- जिला प्रशासन सिमडेगा द्वारा आयोजित सिमडेगा जिला स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को खले गये फाइनल मैच के बालिका वर्ग अंडर-17 में यूसी गर्ल्स हाई स्कुल रेगारी डे बोडिंर्ग ने ठेठाइटंगर प्रखण्ड को 3-0 से , अंडर-15 बालक में सिमडेगा प्रखण्ड ने बानो को 7-2 से तथा अंडर-17 बालक में ठेठाइटांगर ने सिमडेगा को 4-2 से पराजित कर विजेता हुआ और राज्य स्तरीय नेहरु हॉकी प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बिमला प्रधान , जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष दुर्ग विजय सिंह देव , जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह , फादर अलक्जेंडर कुल्लू , सिस्टर निर्मला ने विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार देकर सम्मानित किये। विधायक ने कहा कि जिस तरह सरकार के साथ सिमडेगा हॉकी संघ लगातार कोई ना कोई प्रतियोगिता का आयोजन कराकर खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दे रही है उसका भरपूर लाभ लीजिये । मैं आपलोँगो के खेल के विकास में हमेशा सहयोग करूंगी। दुर्गविजय सिंह देव ने कहा कि मैं देख रहा हूँ एक प्रतियोगिता खत्म होता नही है और दूसरा शुरु हो जाता है पूरा खेल उत्सव चल रहा है। जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह स्वागत भाषण तथा मंच संचालन मनोज कोनबेगी ने किया । आयोजन को सफल बनाने में मुक्य रूप से मनोज कोनबेगी, बीणा केरकेट्टा , प्रतिमा बरवा , एमनुयल कुजूर , बसंत बा , निकोडिंन लुगुन, सुनील तिर्की , बिलचूस बड़ा , मुकुट डुंगडुंग, अवतार बड़ा , बिनोद कुल्लू ,बसंती जोजो, सुभिला मिज, रेशमा कोंगड़ी ने किया।