
रूहानी को विश्वास मत हासिल
तेहरान, ईरान के संसदीय चुनावों के माध्यम से राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जहां विश्वास मत हासिल कर लिया...
तेहरान, ईरान के संसदीय चुनावों के माध्यम से राष्ट्रपति हसन रूहानी ने जहां विश्वास मत हासिल कर लिया है वहीं उनके सुधारवादी सहयोगियों ने प्रारंभिक नतीजों के अनुसार आशातीत सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार के चुनावों में उदारवादियों तथा सुधारवादियों ने जो सफलता प्राप्त की है वह ईरान की राजधानी में अब साफ दिखाई देने लगी है और इससे यह संकेत मिलने लगा है कि संसद अब राष्ट्रपति रूहानी के अधिक अनुकूल होगी।
290 सदस्यीय संसद पर अब पश्चिम विरोधी कट्टरपंथियों का नियंत्रण ढीला होगा और परमाणु समझौते से ईरान के अन्तरराष्ट्रीय व्यापार में न केवल वृध्दि होगी बल्कि देश के भीतर अधिक बाहरी निवेश की स्थिति पैदा होगी। इस चुनाव के माध्यम से ईरान की जनता ने अपनी शक्ति एक बार फिर दिखा दी है और उसने निर्वाचित सरकार को मजबूत किया है। श्री रूहानी ने कहा है कि जो भी चुनाव जीतेगा और वह उसके साथ मिलकर काम करेंगे तथा औद्योगीकरण के लिए काम करेंगे।
विशेषज्ञों की एसेम्बली के चुनाव के अधिकांश मत गिने जा चुके हैं और श्री रूहानी तथा श्री रफसंजानी के समर्थकों की जीत निश्चित है।
आधिकारिक रूप से घोषित परिणाम के अनुसार रूहानी के गुट तथा उनका समर्थन करने वाले निर्दलीय अधिकतर संसदीय सीटों पर आगे हैं। कुछ उदारवादी तथा कंजरवेटिव जिनमें, वर्तमान स्पीकर तथा रूहानी के समर्थक अली कारी जानी शामिल हैं, जीत रहे हैं।