
रिसालदार बाबा का उर्स सम्पन्न
रांची, हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के पांच दिनी उर्स के आखिरी दिन आज चादरपोशी करने वालों को...
रांची, हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के पांच दिनी उर्स के आखिरी दिन आज चादरपोशी करने वालों को ओवरब्रिज से डोरण्डा स्थित बाबा के मजार तक पहुंचने में घंटों का वक्त लगा, क्योंकि भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग रेंग रहे थे। मजारशरीफ परिसर और उर्स मेले में भीड़ के कारण दो महिलाएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। वहीं कई छोटे बच्चे अपने अभिभावक से बिछड़ गये, बाद में बच्चों को खोजकर लाया गया।
हजारों लोगों ने की चादरपोशी : आज देश के पूर्व पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय की जानिब से रिसालदार बाबा के मजार पर उनके छोटे भाई सुनील सहाय, कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सिंह, विनय सिन्हा दीपू आदि ने चादरपोशी की। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा. महुआ माजी, एदार-ए-शरिया, झारखंड के सरपरस्त मो. सईद, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुल मुहम्मद गद्दी, महासचिव अकीलउर्रहमान, कांग्रेस नेता डा. राजेश कुमार गुप्ता 'छोटू' सहित हजारों अकीदतमंदों ने चादर चढ़ायी।
उर्स मेले में काफी भीड़ थी : मजारशरीफ के सामने उर्स मैदान में लगाये गये मेले में महिलाओं और बच्चों की काफी भीड़ थी। तरह-तरह के झूलों का लुत्फ महिलाओं और बच्चों ने उठाया। मेले में दुकानदारों की चांदी रही। लाखों रुपये की खरीद-फरोख्त से दुकानदार खुश रहे।
आभार व्यक्त किया : उर्स शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होने पर रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, महासचिव मो. फारूक, उपसचिव ली अहमद सहित सभी पदधारियों ने जनता, मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।