
रिसर्च जर्नल के लिए विभागों को अनुदान राशि मिलेगी : वीसी
रांची, रांची विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के रिसर्च जर्नल 'जर्नल आफ इंग्लिश स्टडीज' का आज यहां...
रांची, रांची विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के रिसर्च जर्नल 'जर्नल आफ इंग्लिश स्टडीज' का आज यहां विमोचन किया गया। विभाग के द्वारा प्रकाशित रिसर्च जर्नल का यह दसवां संस्करण है।
पत्रकारिता विभाग में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि हर विभाग को रिसर्च जर्नल का प्रकाशन करना चाहिए। इसके लिए हर विभाग को विश्वविद्यालय से अनुदान राशि मिलेगी।
प्रति कुलपति डा. एम. रजिउद्दीन ने रिसर्च जर्नल के गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कई अहम सुझाव दिए और कहा कि रिसर्च जर्नल राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय स्तर का होना चाहिए। सेवानिवृत प्रोफेसर डा. केशव प्रसाद ने कहा कि पूर्व की तरह अंग्रेजी विभाग में शैक्षणिक माहौल को बरकरार रखना बड़ी बात है। उन्होंने विभाग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शैक्षणिक माहौल अच्छा हो तो इसका लाभ छात्रों को मिलता है। शिक्षक भी सहयोग करते हैं। डीन एसएमपीएनएस साही ने भी अपने विचार रखे और रिसर्च जर्नल के बारे में बताया। विभागाध्यक्ष डा. किरण मिश्रा ने स्वागत भाषण में कहा कि रांची विश्वविद्यालय का अपना पब्लिकेशन हाउस होना चाहिए। संचालन डा. पूनम सहाय और धन्यवाद ज्ञापन डा. बनानी चटर्जी ने किया। इस मौके पर एकेडमिक स्टाफ कालेज के निदेशक डा. अशोक चौधरी, डीएसडब्ल्यू डा. एस.सी. गुप्ता सहित डा. एच.पी. सिंह, डा. सरस्वती मिश्रा, डा. एस.के. चौधरी, प्रो. वी.पी. सिंह, डा. के.सी. टुडू, डा. जानकी देवी, डा. मीणा शुक्ला, डा. एस.के. पाल, डा. उषा किरण सहित कई शिक्षाविद् एवं विभाग के विद्यार्थी मौजूद थे।