
रियर एडमिरल श्रीनिवास बने पनडुब्बियों के फ्लैग ऑफिसर
| | 2016-10-24T16:43:34+05:30
नई दिल्ली (हि.स.)। रियर एडमिरल वी. श्रीनिवास ने सोमवार को पनडुब्बियों के फ्लैग ऑफिसर के रूप में...
नई दिल्ली (हि.स.)। रियर एडमिरल वी. श्रीनिवास ने सोमवार को पनडुब्बियों के फ्लैग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला। रियर एडमिरल श्रीनिवास की नियुक्ति रियर एडमिरल संजय महेन्द्रू के स्थान पर की गई है।
रियर एडमिरल श्रीनिवास को 01 जुलाई, 1987 में कमीशन मिला था और उन्होंने पनडुब्बी शाखा में 25 साल सेवा दी है। परमाणु पनडुब्बी आईएनएस चक्र की कमान संभालने से पहले उन्होंने दो पारंपरिक पनडुब्बियों और एक विध्वंसक पनडुब्बी की कंमान संभाली।
तट पर सेवा के दौरान उन्होंने नौसेना के पनडुब्बी प्रशिक्षण संस्थान को कंमाड किया। वह नौसेना मुख्यालय में प्रधान निदेशक पद पर भी रह चुके हैं। उन्होंने वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में स्टाफ कोर्स किया हुआ है।