
रिम्स में चिकित्सा में लापरवाही का आरोप, नवजात की मौत
रांची, रिम्स में नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिशु की मां ने दोषी चिकित्सक पर...
रांची, रिम्स में नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिशु की मां ने दोषी चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डा. एस.के. चौधरी के पास लिखित आरोप पत्र देते हुए शिशु की मां ने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी।
सिमडेगा निवासी श्रीमती बहलेन टोप्पो पति रंगन सोरेंग ग्राम बासेन गोद टोली पोस्ट बासेन केस्सई ने बताया कि गत एक फरवरी 2016 को सुबह छह बजे सदर अस्पताल सिमडेगा में सामान्य प्रसव से बच्चे का जन्म हुआ। जन्म के बाद पता चला कि बच्चे का मलद्वार नहीं है। नवजात बच्चे को लेकर दो फरवरी को अपराह्न लगभग चार बजे रिम्स पहुंची। बच्चे को पहले पेडियाट्रिक विभाग उसके बाद सर्जरी ओपीडी फिर सर्जरी वार्ड भेजा गया वहां दो घंटे तक कोई डाक्टर देखने नहीं आया। शाम 7 बजे एक नाटे कद का डाक्टर वार्ड में आया और बोला कि बच्चा को दूध पिलाने के चलते शरीर में जहर फैल रहा है। उसके बाद इमरजेंसी में ले जाने को कहा गया। इमरजेंसी से आईसीयू सर्जरी में भेजा गया। इतना समय बीत जाने के बाद बच्चे को किसी वरीय चिकित्सक ने नहीं देखा। तीन फरवरी को सर्जरी विभाग में वरीय चिकित्सक आए और बताया कि बच्चे की हालत खराब हो गयी है। लगभग 12 बजे बच्चे की मौत इलाज में देरी एवं लापरवाही के कारण हो गयी।