
राष्ट्रीय खेल दिवस पर सद्भावना दौड़ आयोजित
रांची, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय...
रांची, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सरकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर फिरायालाल चौक से बिरसा मुण्डा स्टेडियम मोरहाबादी तक सद्भावना दौड़ आयोजित की गयी। दौड़ का शुभारम्भ राज्य के खेलमंत्री अमर बाउरी ने झण्डे दिखाकर किया। मौके पर खेलमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत विभिन्न खेलकूद कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद के राह पर खिलाड़ी चले तो निश्चित तौर पर आगे बढ़ सकते हैं। दौड़ में रांची के आवासीय व डे बोर्डिंग सेंटर के खिलाड़ी, विभिन्न खेल संघों के खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर राज्य के खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी ने अलबर्ट एक्का चौक पर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने दौड़ की शुभारंभ झण्डा दिखलाकर किया। इस अवसर पर खेल निदेशक रमेण्द्र कुमार, सांस्कृतिक निदेशक अनिल कुमार सिंह, साझा के प्रभारी ददन चौबे, पुरातत्व विभाग के उपनिदेशक सह-जिला खेल पदाधिकारी रांची अमिताभ कुमार, पूर्व ओलंपियन सिलवानुस डुंगडुंग, मनोहर टोप्पो, लातेहार के डीएसओ उमा जायसवाल, साई प्रभारी सुशील कुमार वर्मा, खेल विभाग के ए. अधिकारी, मनोज कुमार, शिवमुनि प्रसाद, योगा संघ के संजय झा, वुशु संघ के सचिव शिवेन्द्र दुबे, शैलेन्द्र दुबे, अन्तरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर सरदार इन्द्रजीत सिंह, हाकी कोच एस.के. मोहंती, फुटबाल कोच सुनील कुमार, गंभीर कुमार, उमारानी पालित, फुलकेरिया नाग, योगेश प्रसाद, सुनील कच्छप, संजय टोप्पो, अजय झा, विजय कुमार, नारायण विन्हा, भवानी शंकर, मो. शाहिद, मो. नईम, देवेन्द्र सिंह, उदय साहु, सुशांत मुखर्जी, अजित कुमार, प्रभाष चंद्र झा, सुशील कुमार सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति व खेलप्रेमी उपस्थित थे। मंच का संचालन सुश्री राजश्री ने किया।