
राष्ट्रपति हस्तक्षेप करें : कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी तरह असफल रहने और युवाओं की...
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी तरह असफल रहने और युवाओं की भावनाओं को कुचलने का आरोप लगाते हुए आज राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से अनुरोध किया कि वह कानून-व्यवस्था को ठीक करने तथा छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाएं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति को सौंपे गये ज्ञापन में पार्टी ने कानून उल्लंघन की लगातार हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मोदी सरकार अपने दायित्वों का निर्वहन करने में असफल हो रही है और इस स्थिति में कांग्रेस चुप नहीं रह सकती। छात्रों के अधिकारों को कुचला जा रहा है और सभी विश्वविद्यालयों में दमन की नीति चल रही है इसलिए विश्वविद्यालयों का संरक्षक होने के नाते वह इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें।